$w.onReady(() => { $w("#button1").target = "_self"; })
top of page

अर्जुन-विषादयोग / Arjun Vishadyog
 

गीता का आरंभ प्रथम अध्याय 'अर्जुन विषाद योग' से हुआ है जहां महाभारत युद्ध में अर्जुन यह सोच मोह ग्रस्त हो जाता है जिन स्वजनों के साथ वह पला बढ़ा, जिन गुरुजनों से शिक्षा प्राप्त की और भी कई मित्र जिनके साथ निकट संबंध हैं, उनके विरुद्ध शस्त्रों का प्रयोग करेगा, उन्हें मारेगा | पाप-पुण्य, कर्तव्य-अकर्तव्य,नरक-स्वर्ग के चक्कर में उसकी मति भ्रमित हो जाती है, वह किंकर्तव्यविमूढ़ होकर शस्त्र डालकर युद्ध ना करने का निश्चय कर लेता है |अर्जुन के मन के इस मोह रूपी दोष को दूर करने हेतु कृष्ण उसे उपदेश देते हैं जो गीता के  अध्याय  2 से अध्याय 18 तक में वर्णित हैं |


The first chapter of the Gita begins with 'Arjuna Vishad Yoga' where Arjuna in the Mahabharata war becomes obsessed with thinking that the relatives with whom he grew up, the teachers from whom he got education and many other friends with whom he had a close relationship,he will use weapons against them, kill them. His mind gets confused in the dualities of sin-virtue, duty-irresponsibility, hell-heaven, he decides not to fight the war by throwing his weapons.In order to remove this delusion of Arjuna's mind, Krishna preaches to him, which is described in Chapter 2 to Chapter 18 of the Gita.

bottom of page